कोरबा,09 जुलाई। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ हिंदी माध्यम विद्यालय बिंझरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया, एवम अलग अलग स्थानों पर नीम, आम, अमरूद, जामुन, अनेक प्रकार के पौधे रोपे गए एवम पौधो की देखभाल करने की शपथ स्वयंसेवकों द्वारा लिया गया, ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर एक पेड़, मां के नाम अभियान की शुरुवात की गई है, जिसका उद्देश्य धरती में वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है ताकि ग्लोबल वार्मिग में कमी आ सके, ज्ञात हो कि अभी बीते गर्मी में तापमान 46 से 47 डिग्री तक बढ़ चुका था, वृक्षारोपण से बहुत ही हद तक इसको कम किया जा सकता है क्युकी भारत की आबादी सवा सौ करोड़ से ज्यादा है और यदि प्रत्येक व्यक्ति एक एक पेड़ भी लगाए तो सवा सौ करोड़ पेड़ लगने से तापमान में काफी गिरावट आ सकती है…
उक्त कार्यक्रम में सेजेस बिंझरा के शिक्षको में बच्चो को प्रेरित कर स्वयं भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का हिस्सा बने।
[metaslider id="347522"]