Vedant Samachar

पत्नी ने फाइल किया था डिवोर्स, अब सब ठीक है… गोविंदा के वकील ने तलाक की खबरों को बताया झूठा

Vedant Samachar
4 Min Read

मुंबई : गोविंदा और सुनीता के तलाक को लेकर कई सारी खबरें आ रही हैं. लेकिन अब गोविंदा के करीबी दोस्त और वकील ने इसपर रिएक्ट किया है. उन्होंने इस पूरे केस की सच्चाई बता दी है और साफ कर दिया है कि भविष्य में गोविंदा और सुनीता के बीच तलाक होगा कि नहीं.

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इस समय पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं. ऐसी खबरें हैं कि वाइफ सुनीता के साथ उनका तलाक होने वाला है. हाल ही में गोविंदा से जब इस बारे में पूछा गया तो वे इस सवाल को टालते नजर आए. अब एक्टर के वकील ने इसपर रिएक्ट किया है. वकील की तरफ से कहा गया है कि गोविंदा और सुनीता के डिवोर्स की खबरों में सच्चाई तो है. सुनीता ने अपनी ओर से तलाक की अर्जी डाली है. लेकिन उन्होंने ऐसा 6 महीने पहले किया था. लेकिन अब दोनों के बीच में सबकुछ ठीक हो गया है और दोनों अब साथ आ गए हैं.

गोविंदा के वकील और करीबी ललित बिंदल ने इसपर रिएक्ट किया है. उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा कि सुनीता ने डिवोर्स फाइल किया था लेकिन पिछले कुछ समय में दोनों के बीच की बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग हुई है. अब सबकुछ ठीक हो गया है. नए साल पर हमने साथ में नेपाल में भी ट्रेवल किया था. हमने पशुपतिनाथ मंदिर में साथ में पूजा भी की थी.

क्या अलग-अलग रहते हैं गोविंदा-सुनीता?
वकील ने गोविंदा और सुनीता की और भी कई सारी बातों पर रिएक्ट किया. ऐसी खबरें थीं कि अब गोविंदा और सुनीता एक बंगले में नहीं रहते हैं. इसके जवाब में वकील ने कहा कि दोनों एक ही साथ रहते हैं. गोविंदा जब एमपी बने थे तब उन्होंने ऑफिशियल यूज के लिए एक बंगला लिया था. वो उनके फ्लैट के अपोजिट ही है. वहां पर वे ऑफिस के काम करते हैं और कभी-कभी वहां रात में ठहर भी जाते हैं. नहीं तो शादी के बाद से ही कपल साथ-साथ रह रहे हैं.

अफवाहों की वजहें बताई
वकील से पूछा गया कि आखिर जब सबकुछ ठीक है तो ये अफवाहें कहां से आ रही हैं. इसके जवाब में वकील ने कहा कि सोशल मीडिया पर पॉडकास्ट से उनके बयानों को अधूरा दिखाया जा रहा है. इससे लोगों के बीच भ्रम फैल रहा है. अगर उन्होंने कहा कि उन्हें अगले जन्म में गोविंदा जैसा पति नहीं चाहिए तो उन्होंने आगे ये भी कहा था कि उन्हें गोविंदा जैसा बेटा चाहिए.

वैलेंटाइन वाले बयान में जब सुनीता ने ये कहा कि उन्होंने खुद के साथ वैलेंटाइन मनाया तो इसमें उनका ये कहने का मतलब था कि उन्होंने इस दौरान काम किया. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कपल साथ में हैं तो भी लोग उनके बारे में सिर्फ नेगेटिव बातें कर रहे हैं. मैं इस बात का आश्वासन देना चाहता हूं कि दोनों का कभी भी तलाक नहीं होगा. कोई तलाक नहीं होने जा रहा है.

गोविंगा और सुनीता आहूजा की बात करों तो दोनों कॉलेज के दिनों से ही एक दूसरे को जानते थे. दोनों ने लव मैरिज की है. साल 1987 में कपल ने शादी की थी. इस शादी से उनके 2 बच्चे हैं. उनके बेटे का नाम यशवर्धन है जो आजकल लाइमलाइट में रहते हैं. गोविंदा फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं और उनके बड़े भाई कीर्ति कुमार भी एक्टर-डायरेक्टर रहे हैं.

Share This Article