बी.एस.सी. पाठ्क्रम में माडर्न कालेज के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम

कोरबा, 06 जुलाई I बी.एस.सी.-3 वर्षीय पाठ्यक्रम का परीक्षा परिणाम अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया गया है। इस परीक्षा परिणाम में मॉडर्न कॉलेज के विद्यार्थियों का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा। मॉडर्न कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड इन्फोरमेशन टेक्नोलाजी कोरबा के सभी विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बी.एस.सी. अंतिम की परीक्षा में श्रेष्ठ अंक अर्जित कर प्रथम श्रेणी से स्नातक परीक्षा उत्तीण की है। बी.एस.सी. पाठ्यक्रम में माडर्न कालेज, कोरबा के विद्यार्थियोे को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त होने पर विद्यार्थियों एवं अभिभावको में हर्ष व्याप्त है।


अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में बी.एस.सी. अंतिम में सिमरन जीत कौर संधु ने 76.28 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान रोशन कुमार सूर्यवंशी ने 71.50 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान नवीन कुमार ने 71.00 प्रतिशत प्राप्त किया है। इसके साथ-साथ विवेक कर्ष ने 69.61 प्रतिशत एवं विजय यादव ने 67.72 प्रतिशत के साथ चौथा एवं पॉचवा स्थान प्राप्त किया। इन विद्यार्थियों ने अपनी इस उपलब्धि से माडर्न कॉलेज सहित कोरबा जिले का नाम रोशन किया है। बी.एस.सी. अंतिम के सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा प्रथम श्रेणी के उत्कृष्ट अंको से उत्तीर्ण की है। विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय कम्प्युटर साईस डिपार्टमेंट के प्राध्यापकों को दिया है, जिन्होने पूरे पाठ्यक्रम तथा आंतरिक परीक्षाओं का नियमानुसार समय में पूर्ण कराया एवं उन्हे समय-समय पर उचित मार्गदर्शन देते रहे। विद्यार्थियों की उत्कृष्ट सफलता पर प्राचार्य डॉ. हाशिम सईद एवं उपाध्यक्ष फरहत अहमद ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।