0.आकांक्षी विकासखण्ड उसूर के दो आरोग्य मंदिरों एंगपल्ली एवं मुरदंडा ने हासिल किया राष्ट्रीय स्तरीय गुणवत्ता
बीजापुर,6 जुलाई। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के दिशा-निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर पुजारी के नेतृत्व में तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक आरआर मिश्रा के सहयोग से जिला बीजापुर के आकांक्षी विकासखण्ड उसूर के दो आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक NQAS प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जिले के दोनों स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण और मूल्यांकन के बाद NQAS प्रमाणपत्र जारी किया है। इनमें उच्च स्तरीय गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवायें प्रदाय किए जाने हेतु आयुष्मान आरोग्य मंदिर एंगपल्ली एवं मुरदण्डा शामिल है। 100 अंकों के मानक में आयुष्मान आरोग्य मंदिर एंगपल्ली ने 90.26 प्रतिशत एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर मुरदण्डा ने 85.69 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं देते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं निरंतर प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही दोनों स्वास्थ्य केन्द्रों के सभी कार्यकर्ताओं तथा उसूर के खण्ड चिकित्सा विभाग को हार्दिक बधाई देते हुए आगे भी इसी तरह कार्य करने को कहा गया।
गौरतलब है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेशन विभिन्न मानकों के आधार पर किया जाता है। मूल्यांकन में खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। इस राष्ट्रीय स्तरीय गुणवत्ता को हासिल करने में उसूर के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश सिंह ठाकुर, खंड कार्यक्रम प्रबंधक श्रवण नेताम, आरएमए रामगोपाल यादव एवं गिरधर लाल देशलहरे तथा दोनों ही स्वास्थ्य केन्द्रों के मितानिनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इनके अलावा जिले से डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हेल्थ नर्सिंग ऑफिसर मानसी टाटपल्ली, यूनिसेफ सलाहकार डॉ. प्रीतम कुमार रॉय तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्वास्थ्य समन्वयक कुमार गौरव द्वारा निरंतर महत्वपूर्ण तकनिकी सहयोग प्रदान किया गया जिससे दोनों स्वास्थ्य केन्द्र अच्छे अंकों के साथ उर्त्तीण हो सके।
[metaslider id="347522"]