कोरबा, 05 जुलाई। बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी एवं कटौती के खिलाफ करतला सब स्टेशन कार्यालय का आज घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि राज्य सरकार बिजली उपभोक्ताओं को करारा झटका देने का काम किया है। विकास सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं के साथ भारी अन्याय किया जा रहा है, बढ़ती हुई बिजली की दरों को कम किया जाए साथ ही बिजली कटौती को सुधारें करतला क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए करतला सब स्टेशन स्टाफ एवं जिम्मेदार अधिकारियों की नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए जैसा कि सुदूर वनांचल क्षेत्र होने के कारण यहां अप्रिय घटनाओं की होने की संभावना ज्यादा रहती है I
गेराव फिल्डल को जल्द से जल्द अलग करके चालू किया जाए इन सभी मांगों को एक माह के भीतर पूर्ण किया जाए, अन्यथा युवा कांग्रेस करतला ब्लॉक आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेगा इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। कनिष्क यंत्री विद्युत विभाग करतला जनकल्याण को आहत करते हुए बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई हम जनमानस उसका विरोध करते हैं और बढ़ी हुई बिजली दरों के साथ-साथ लगातार विद्युत कटौती आपूर्ति की जा रही है, जिसकी विरोध से हम उपभोक्तागण करतला सब स्टेशन का आज घेराव किया गया। करतला पुलिस भी तैनात रहे।घेराव के पश्चात कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौपा गया। इसी कड़ी में ब्लॉक अध्यक्ष आरिफ खान एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
[metaslider id="347522"]