कोरबी धतूरा मार्ग को पुनः निर्माण कराया जाने की गई मांग


विनोद उपाध्याय

कोरबा, 03 जुलाई । ग्राम पंचायत कोरबी धतूरा मार्ग मेन रोड की स्थिति बहुत ही खराब है जिससे लोगों का होना जाना लगा रहता है उसी रास्ते से स्कूली बच्चों का व्यापारियों का कर्मचारी का मजदूर किसान सभी लोगों का एवं यात्री बस का परिसंचालन इस मार्ग से होता है यह रोग जो है बहुत ज्यादा गधे हो चुके हैं गड्ढे की वजह से जब बरसात के दिनों में पानी गिरता है तो रोड जो है नदी के समान दिखाई देने लगता है उसी रास्ते से स्कूली बच्चे का चलना भी दुबार हो गया है स्कूल जाते समय यूनिफॉर्म खराब हो जाते हैं कई बच्चे की फिसल कर गिर जाते हैं दोपहिया वाहन चलने में भी भारी परेशानी हो रहा है जिसे देखते हुए सर्दी बाजार क्षेत्र की जनपद सदस्य हैं ।

कलेक्टर से मांग की है कि पूर्वी धतूरा रोड को बना है निर्माण कराया जाए ताकि लोगों को आने जाने में आसानी हो जनपद सदस्य ने बताया है कि हे यू आर सो से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगातार इस रोड को बनाने का मांग किया जा रहा है आज तक यह रोड का निर्माण कार्य नहीं हो सका है रोड के खराब होने से व्यापारियों का भी भारी नुकसान होता है साथ ही आम जनता को पैदल चलने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यह पूर्वी धतूरा रोड मार्ग से आसपास के 50 से60 गांव का आना-जाना लगा रहता है व्यवहार का बलौदा हरदी बाजार के लोगों के लिए आने जाने का मुख्य मार्ग है जनपद सदस्यों ने टंडन ने बताया हेतु 15 दिवस के पूर्व यदि यह रोड का कार्य निर्माण चालू नहीं किया जाता है तो समस्त ग्राम वासियों क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा एक दूसरी धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा तथा उन्होंने शासन प्रशासन से अपील की है कि जनहित की मुद्दा को देखते हुए इस रोड के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराया जाने की अपील की है।