पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2023-24 : विद्यार्थियों का संस्था परिवर्तन, पाठ्यक्रम परिवर्तन, संस्था एवं पाठ्यक्रम दोनों परिवर्तन तथा पाठ्यक्रम का वर्ष परिवर्तन की प्रस्तुत आवेदनों को मिला अनुमोदन

जांजगीर-चांपा 02 जुलाई 2024/ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कालेज स्तर) का पंजीयन / स्वीकृति एवं भुगतान विभागीय पोर्टल https://postmatric-scholarship.cg.nic.in के माध्यम से किया जा रहा है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि वर्ष 2023-24 में ऐसे विद्यार्थी जो संस्था परिवर्तन, पाठ्यक्रम परिवर्तन, संस्था एवं पाठ्यक्रम दोनों परिवर्तन तथा पाठ्यक्रम का वर्ष परिवर्तन हेतु कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किए थे। उन आवेदनों को शासन द्वारा अनुमोदन प्रदाय कर दिया गया है।

अतः सर्व संबंधित विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे 07 दिवस के भीतर अपना छात्रवृत्ति आवेदन पूर्ण कर अध्ययनरत् संस्था में जमा कराते हुए छात्रवृत्ति स्वीकृत कराना सुनिश्चित करें। विद्यार्थी द्वारा निर्धारित समयावधि में आवेदन नही करने पर समस्त जिम्मेदारी संबंधित छात्र की होगी। छात्रवृत्ति पोर्टल में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर संबंधित विद्यार्थी कार्यालय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जांजगीर, पुराना कलेक्टर परिसर विवेकानंद मार्ग, जाजगीर (छात्रवृत्ति शाखा) अथवा पोर्टल में दर्ज मोबाईल नंबर पर कार्यालयीन समयावधि में संपर्क कर सकते है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]