बाल झड़ने और डैंड्रफ से हैं परेशान, तो ये होममेड शैंपू इस समस्या को करेंगे दूर

आजकल कई लोग बाल फ्रिजी होना, झड़ना और डैंड्रफ जैसी समस्या से परेशान रहते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए बहुत कुछ करते हैं. महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के साथ कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट करते हैं. लेकिन कई बार इससे भी कुछ खास असर दिखाई नहीं देता है बल्कि कुछ समय बाद बाल और ज्यादा खराब होने लग सकते हैं. लेकिन आपकी दादी-नानी आपको अक्सर बताती होंगी कि उनके बाल कितने मजबूत हुआ करते थे.

आज से कुछ साल पहले ज्यादा हेयर केयर प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट आसानी से उपलब्ध नहीं थे. ऐसे में भी उनके बाल घने,लंबे और मजबूत हुआ करते थे. दरअसल इसके पीछे वातावरण में बदलाव के साथ ही बहुत से कारण हो सकते हैं. लेकिन उस समय लोग अपने बालों की केयर के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया करते थे. लेकिन आजकल लोग केमिकल वाली चीजों का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं.

आप भी अपने बालों की केयर के लिए घर पर नेचुरल शैंपू बना सकते हैं. जो आपके बालों को मजबूत बनाने के साथ ही उन्हें सॉफ्ट और नेचुरली काले बनाए रखने में मददगार साबित हो सकता है. घर पर नेचुरल चीजों से शैंपू बनाने के लिए आपको शैंपू बेस, एलोवेरा जेल, प्याज के बीज का तेल और टी ट्री एसेंशियल ऑयल की जरूर होती है.

नेचुरल शैंपू बनाने का तरीका
नेचुरल शैंपू को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 4 ग्राम ताजा एलोवेरा जेल लें. अब इसमें प्याज के बीज का तेल डालकर इसे अच्छे मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण में 200 ग्राम शैंपू बेस लें और इसमें अच्छे से मिक्स करें. अब अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे इसमें डालें और इसे कमरे के तापमान पर गर्म होने के लिए छोड़ दें. कुछ देर बाद बनकर तैयार है आपका होममेड नेचुरल हेयर शैंपू.

आंवला और शिकाकाई
रीठा,आंवला और शिकाकाई हमारे बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इन सबको मिलाकर शैंपू बनाया जा सकता है. इसके लिए आपको 250-250 ग्राम आंवला और शिकाकाई साथ ही बराबर मात्रा में रीठे लेना है. अब एक लोहे की कड़ाही में रातभर के लिए इन तीनों चीजों को भिगोकर रख देना होगा. अगले दिन उसी लोहे की कढ़ाई में इन सब चीजों को गैस पर उबलने की लिए रख दें. इसमेंलगभग डेढ़ लीटर पानी होना चाहिए. पानी आधा होने तक इसे उबालें फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दें और 2 या 3 दिन में इसे सिर पर लगाकर मालिश करें और सिर को पानी से धो लें.

होममेड शैंपू को बनाने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए ध्यान रखें कि शैंपू का इस्तेमाल कुछ समय करने के बाद फिर से शैंपू को बनाएं. एक ही बार बनाएं शैंपू का इस्तेमाल ज्यादा समय तक न करें.