ग्वालियर,26 फ़रवरी 2025/ एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां छठवीं कक्षा के 13 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बुधवार सुबह गिरवाई थाना क्षेत्र के अजयपुर रोड स्थित सरकारी मल्टी के फ्लैट नंबर-309 में हुई।
मंगलवार रात छात्र अखंड प्रताप सिंह ने परिवार के साथ टीवी देखी और फिर सोने के लिए अपने कमरे में चला गया। सुबह महाशिवरात्रि के दिन जब पिता उसे जगाने पहुंचे, तो वह फांसी के फंदे पर लटका मिला। यह दृश्य देखकर पिता चीख पड़े, जिसके बाद परिजन दौड़कर आए और उसे फंदे से उतारने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
आत्महत्या की वजह अब तक साफ नहीं
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। कमरे की तलाशी ली गई, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। परिजनों के अनुसार, अखंड कुछ समय से मोबाइल की मांग कर रहा था, लेकिन परिजन उसे मोबाइल नहीं दिला रहे थे। पुलिस इसे भी जांच का हिस्सा बना रही है।
माता-पिता के अलग रहने से तनाव में था छात्र
पुलिस जांच में पता चला है कि अखंड के माता-पिता पिछले पांच वर्षों से अलग रह रहे थे। वह अपने पिता के साथ ग्वालियर में रहता था, जबकि उसकी मां भिंड में रह रही थीं। आशंका है कि इस पारिवारिक तनाव का असर उसके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ा हो।
गिरवाई थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह यादव ने बताया कि छात्र ने किन कारणों से आत्महत्या की, यह अभी स्पष्ट नहीं है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।