वन विभाग द्वारा जिले में 1 जुलाई 2024 से निःशुल्क पौधा वितरण, इन नंबरों पर संपर्क कर निःशुल्क पौधा कर सकतें हैं प्राप्त

जांजगीर-चांपा 27 जून 2024/छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजनाओं के तहत निःशुल्क पौधा वितरण का शुभारंग 01 जुलाई 2024 से किया जाना है, उप वनमंडल अधिकारी जांजगीर-चांपा ने बताया कि वनमण्डल से विभिन्न प्रजातियों के पौधे निःशुल्क वनमण्डल कार्यालय परिसर चांपा से प्रदाय किया जावेगा। पौधा प्रदाय हेतु वनमण्डल जांजगीर-चांपा के अंतर्गत वनपरिक्षेत्र अधिकारी चांपा एवं बीट गार्ड चांपा की ड्यूटी निर्धारित की गई है। योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर मांग के अनुसार तत्काल पौधा प्रदाय करने हेतु मोबाईल नम्बर भी जारी किया गया है, किसी भी हितग्राही को पौधों की आवश्यकता हो तो मोवाईल नम्बर 7489624051, 8435419518 पर सर्पक कर वनमण्डल परिसर चांपा से आवश्यकतानुसार पौधा प्राप्त कर सकतें है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]