रायगढ़, 27 जून । छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं एकबार फिर रायगढ़ जिले में बीती रात बंगुरसिया में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है। बरझरिया पारा निवासी घुराउ लकड़ा के घर में हाथी ने तोड़फोड़ करते हुए घर में रखे धान और महुआ को नुकसान पहुंचाया है। रात में जब हाथी गांव में घुस कर मकान तोड़ रहा था, उस दृश्य का एक्सक्लूसिव वीडियो भी हमारे हाथ लगा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से हाथी मकान को क्षति पंहुचा रहा है, और इस दौरान लोग मशाल जलाकर और शोर कर हाथी को भगाने में लगाने में लगे हुए थे।
बता दें कि रायगढ़ वन मंडल के बंगुरसिया में बीते 10 दिनों से लगभग 10से 15 हाथियों के दल ने अपना डेरा डालकर रखा है। हाथी के दहशत की वजह से गांव के लोग रात को जागने पर मजबूर है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने मुनादी कर लोगों को जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी है।
[metaslider id="347522"]