आकाशीय बिजली का कहर! दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत

परिजनों में मचा कोहराम…

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी और सुलतानपुर में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की झुलसकर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार जामो थाना क्षेत्र के लोरिकपुर गांव में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से यह घटना हुई।उन्‍होंने बताया कि थाना क्षेत्र के सुब्बा पांडेय का पुरवा निवासी मुकेश पासी (28) तथा लोरिकपुर निवासी रंजीत कुमार (25) आम के बाग में आम के लिए गये थे। उन्होंने बताया कि मुकेश और रंजीत मौसेरे भाई थे जो बाग में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गये और दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

जामो के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।अमेठी जिले में हुई एक अन्य घटना में गौरीगंज थाना क्षेत्र के उत्तर गांव में खेत में काम कर रही 65 वर्षीय एक महिला की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस कर मौत हो गई।

इस तरह जिले में आज आकाशीय बिजली के कारण मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।गौरीगंज के प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि प्रेमा देवी (65) खेत में धान की रोपाई के लिए निकल रही थी, तभी खराब मौसम के चलते वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, सुलतानपुर से मिली खबर के अनुसार मंगलवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक समेत दो लोगों की मौत हो गई। मरने वाले दोनों लोग गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सैफुल्लागंज गांव के हैं। वहीं एक युवती इसमें झुलस गई है, जिसका राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में तेज बारिश हुई। इस बीच दस मिनट तक आकाशीय बिजली चमकी व गिरी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]