चंद्रयान तीन विश्व कीर्तिमान संकलन के लिए क्षेत्र की शिक्षिका रशीदा मारकंडेय का सम्मान, क्षेत्र का बढ़ा गौरव

कोरबा,24 जून 2024। देश की वैज्ञानिक उपलब्धियों चन्द्रयान तीन की सफलता को समर्पित पुस्तक “चन्द्रयान तीन विश्वकीर्तिमान” विश्वस्तरीय पद्य संकलन को गोल्डेन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में स्थान प्राप्त हुआ,जिसे मूर्त रूप देने में 123 साहित्यकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,जिसमें कोरबा जिला की कवियित्री रसीदा बानों मारकंडेय ने ‘अमर रहे भारत की धरती’ के माध्यम से अपना योगदान दिया इसके लिए उन्हें गोल्डेन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ साथ राज्यस्तरीय सम्मान (छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग ),वैदिक प्रकाशन व छत्तीसगढ़ स्वाभिमान संस्थान की ओर से भी सम्मानित गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी (संसदीय संस्कृति एवं शिक्षा मंत्री ), अति विशिष्ट अतिथि राजेश्री महंत रामसुंदर दास (पीठाधीश्वर दूधाधारी एवं शिवरिनारायण मंदिर, विशिष्ट अतिथि डॉ. सुशील त्रिवेदी ( पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन), उदयभान सिंह चौहान ( छत्तीसगढ़ स्वाभिमान संस्थान अध्यक्ष), सोनम शर्मा( गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड छत्तीसगढ़ प्रभारी), स्नेह लता पाठक ( हास्य व्यंगकार ), रामेश्वर वर्मा (वरिष्ठ साहित्यकार ), सम्पादक द्वय डॉ. आशा आजाद एवं डॉ उर्मिला ‘उर्मि’ की उपस्थिति रही, उक्त सम्मान से क्षेत्र का गौरव बढ़ गया है, ज्ञात हो कि शिक्षिका रशीदा ग्राम बिंझरा की निवासी हैं एवम आश्रम शाला बिंझरा में पदस्थ हैं, जो कि कवियत्री होने के साथ साथ शिक्षिका भी हैं एवम अपने कविताओं के माध्यम से देश के समस्याओं एवम गौरव के क्षणों को अपने शब्दो के माध्यम से कविता में पिरोती हैं, उनके इस उपलब्धि के लिए उनके परिवार, ग्रामवासी उनके स्टाफ एवम शुभचिंतकों ने बधाई दी है।