गर्मी के मौसम में तो पसीने और धूप के कारण त्वचा का हाल बेहाल हो जाता है. इस मौसम में स्किन का ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है. लेकिन गर्मी के बाद बरसात यानी मानसून का मौसम आता है. इस मौसम में भी त्वचा को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है. मानसून में ज्यादा देर तक मेकअप भी कैरी करना मुश्किल काम हो जाता है l
कुछ लोग बारिश देखते ही इसमें भीगना शुरू कर देते हैं. लेकिन इससे स्किन पर एलर्जी, दाने या खुजली जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. नमी औक बैक्टीरिया आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में मानसून में स्किन की सही देखभला जरूरी है. आइए जानते हैं कि इस मौसम में स्किन का ध्यान कैसे रखें l
क्लींजर का इस्तेमाल
बरसात के मौसम में लाइट क्लींजर का इस्तेमाल करें. इससे आपके चेहरे का नेचुरल ऑयल बरकरार रहेगा. हार्श क्लींजर का इस्तेमाल चेहरे की नमी को छीन लेता है. इससे स्किन में जलन, ड्राईनेस और एक्ने होने ही दिक्कत हो सकती है l
लाइटवेट मॉइश्चराइजर
बारिश के मौसम में स्किन के पोर्स खुले होते हैं. इससे स्किन में धूल-मिट्टी जमने का खतरा रहता है. ऐसे में त्वचा के पोर्स को बंद करने के लिए लाइट नॉन ग्रीसी मॉइश्चराइजर को अप्लाई करें. आप एलोवेरा, नीम या गुलाब वाले मॉइश्चराइजर को स्किन पर लगा सकती हैं l
सनस्क्रीन
सिर्फ गर्मियों में ही नहीं बल्कि मानसून के मौसम में भी सनस्क्रीन लगाना जरूरी है. इस मौसम में चेहरे पर ज्यादा ऑयल मौजूद होता है. इसके लिए आप जेल या वॉटर बेस्ड सनस्क्रीन लगाएं. इनकाटेक्सचर भी नॉनस्टिकी होता है l
ब्लोटिंग पेपर
मेकअप करने के बाद कुछ लोगों के चेहरे पर ऑयल दिखने लगता है. ऐसे में आप ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल करें. यह मेकअप को हटाए बगैर स्किन से एक्सेस तेल हटाने में मदद करते हैं.इन्हें चेहरे पर धीरे-धीरे डैप करें. मानसून के मौसम में स्किन केयर को लेकर जरा सी भी लापरवाही न बरतें. बारिश के मौसम में लाइट प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें l
[metaslider id="347522"]