किंकारी सिंचाई जलाशय में मछली पालन लीज के लिए आवेदन 25 जून तक

सारंगढ़ बिलाईगढ़,23 जून। मछली पालन विभाग द्वारा बरमकेला ब्लॉक के किंकारी सिंचाई जलाशय के औसत जलक्षेत्र 208 हेक्टेयर को दस वर्षीय लीज पर दिया जाना है, जिसके लिए आवेदन 25 जून तक दस्तावेजों सहित कार्यालय सहायक संचालक मछली पालन सारंगढ़ बिलाईगढ़ (ग्राम छिन्द प्रक्षेत्र) में कार्यालयीन दिवस में जमा कर सकते हैं। अपूर्ण आवेदन एवं विलंब से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

जलाशय आवंटन की प्राथमिकरण क्रम है, जिसके पंजीकृत मछुआ सहकारी समिति (सामान्य क्षेत्र में धीवर, ढीमर, निषाद, केंवट, कहार, कहरा, मल्लाह), मछुआ स्व सहायता समूह (सामान्य क्षेत्र में धीवर, ढीमर, निषाद, केंवट, कहार, कहरा, मल्लाह), मछुआ व्यक्ति, महिला स्व सहायता समूह, ऐसा मछुआ व्यक्ति, मत्स्य कृषक, बेरोजगार युवा, मछली पालन में डिप्लोमा हो। ऐसे क्षेत्र जहां वर्ष 1965 या उसके पश्चात् मकान भूमि आदि डूब में आने के कारण कोई परिवार विस्थापित हो गए हो उनके समूह, समिति को संबधित जलक्षेत्र में पट्‌टे पर दिये जाने की प्राथमिकता दी जायेगी।

किंकारी सिंचाई जलाशय को लीज में लेने हेतु प्राथमिकता अनुसार पंजीकृत समितियों को अपने आवेदन के साथ साथ समिति का प्रस्ताव, समिति का पंजीयन प्रमाण पत्र, सदस्यों की सूची, बायलॉज सूची, समिति का प्रस्ताव ठहराव व विगत 2 वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट संलग्न करना अनिवार्य होगा। मछुआ समूह, स्व सहायता समूहों को आवेदन के साथ समूह का प्रस्ताव ठहराव, गरीबी रेखा सर्वे प्रमाण पत्र, जाति निवास प्रमाण पत्र एवं बैंको से कर्ज नहीं प्रमाण पत्र शामिल करना होगा।