सदगुरू कबीर साहेब प्रगटोत्सव उल्लासमय वातावरण में सम्पन्न

दुर्ग,23 जून 2024। समभाव सदगुरू कबीर सेवा समिति के तत्वाधान में गतवर्ष की भांति शहर के हृदय स्थल सिविल लाईन स्थित शीतला तालाब समृद्धि के बाजू स्थित समभाव सदगुरू कबीर कृटि के प्रांगण में भव्य सदगुरू कबीर प्रगटोत्सव समारोह को प्रख्यात प्रवचन कर्ता संतबजरंग दास ने संगीत सहित वाद्ययंत्रो के माध्यम से प्रस्तुत प्रवचन आम दर्शको को केन्द्र बिन्दु रहा लगातार चल रहेें कार्यक्रमों के सिलसिले के दौरान पूर्व विधायक अरूण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल पूजा अर्चन के पश्चात सदगुरू कबीर साहेब के विचारों को समसामयिक निरूपित करते हुए सभी को अपने जीवन में आत्मसात करने का आग्रह किया लोकप्रिय नगर विधायक गजेन्द्र यादव में समभाव गुरू कबीर सेवा समिति को निरंतरता एवं कार्यो की प्रशंसा करते हुए सहयोग के लिए आष्वत किया, गोवर्धन प्रसाद जायसवाल ने कबीर साहेब के दर्शन का मार्मिक विवेचन के साथ, कबीर साहेब का विचार एवं सदशिक्षा आम लोगों के मध्य मानस की भांति जनमन में बसे रहने का जिक्र किया। इसी तारतम्य में सातविक चैका आरती मंहत विक्रम दास द्वारा सम्पन्न हुआ इस क्रम में महंत मोहित दास महंत दिलेष्वर दास भी मौजूद थे । उक्त समारोह भोजन प्रसादी के साथ उल्लास मय वातावरण में सम्पनन हुआ, कार्यक्रम की सफलता के लिए समिति के अध्यक्ष अजय वर्मा के साथ ही संत चतुरदास, मंगल साहू बेहान साहू बिरेन्द्र सिनहा एवं दीना सिन्हा ने आभार व्यक्त किया ।