खाद, बीज की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने व राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता दे : अमिताभ जैन

बालोद,22 जून 2024। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज प्रदेश के सभी संभाग आयुक्त, कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों का चिप्स कार्यालय रायपुर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मौजूदा खरीफ सीजन में प्रदेश के किसानों को खाद, बीज की प्रबंध करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए सभी सहकारी समितियों में समुचित मात्रा में खाद, बीज का भण्डारण एवं वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जैन ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, पुलिस अधीक्षक सूरजनराम भगत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी, एसडीएम बालोद श्रीमती शीतल बंसल, डिप्टी कलेक्टर प्रतिमा ठाकरे झा सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

  बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने संभाग आयुक्त, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों से 01 जुलाई 2024 से लागू होने वाले नवीन न्याय संहिता के क्रियान्वयन के तैयारी के संबंध में जानकारी ली। इसके लिए उन्होंने समुचित तैयारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत वर्ष 2024 में अब तक लोक सेवा गारंटी में आने वाले राजस्व प्रकरणों का संस्थापन, निराकरण एवं शेष लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु अभियान, राजस्व नक्शों में सुधार के लंबित प्रकरण एवं निराकरण हेतु अभियान आदि के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने श्रम पोर्टल में दर्ज श्रमिकों के राशन कार्ड बनाने के कार्य की प्रगति तथा वर्ष 2024 में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु जब्ती, अभियोजन एवं राजसात के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। जैन ने जल संसाधन विभाग के अंतर्गत ’नारी शक्ति से जलशक्ति’ अभियान की तैयारी तथा सड़क दुर्घटना की रोकथाम के उपायों के अलावा सड़क पर विचरण करने वाले घुमन्तू मवेशियों पर नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य सचिव ने जिला स्तर पर जल जीवन मिशन के योजनाओं की वास्तविक पूर्णता की स्थिति की भी समीक्षा की।