गुरदीप सिंह,कोरबा,22 जून 2024। जिले के कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय में भू-विस्थापितों और एसईसीएल प्रबंधन के मध्य बैठक में भुविस्थापितों, मजदूरों की विभिन्न मांगो पर चर्चा हुई जिसमें भू विस्थापितों की मांगो पर सहमति बनी है। कुसमुंडा प्रबंधन और एसईसीएल के अधीन कार्य कर रहे निजी कम्पनियों के मध्य विभिन्न मुद्दों जैसे हाई पावर कमेटी (HPC) के हिसाब से भुगतान और न्यूनतम दर से भुगतान, सप्ताह में एक दिन अवकाश, सुरक्षा उपकरण,निजी कंपनियों में भुविस्थापितो को रोजगार देने और HPC दर से भुगतान सहित भुविस्थापित ग्राम के स्कूली बच्चों के लिए बस की सुविधा, पेयजल हेतु बोरवेल, चिकित्सा सम्बन्धी समस्याओ हेतु एम्बुलेंस की व्यवस्था और ब्लास्टिंग की वजह से क्षतिग्रस्त मकानों का मूल्यांकन करा कर मुआवजा राशि भुगतान करने पर सहमति बनी।
बता दें कि पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोरबा अजय जायसवाल ने भुविस्थापितों के द्वारा बीते गुरुवार को कुसमुंडा खदान में 7 घण्टे तक किए गए खदान बंदी आंदोलन को अपना समर्थन दिया था,मौके पर पहुंचे प्रबंधन के अधिकारियों से बीते शुक्रवार को वार्ता की बात कही थी। अजय जायसवाल ने कहा है कि जिन मांगों पर सहमति बनी है, उस पर क्रियान्वयन भी होना चाहिए अन्यथा ग्रामवासियों के साथ मिलकर पुनः उग्र आंदोलन किया जाएगा। बैठक में महाप्रबंधक कुसमुंडा राजीव सिंह,जिला पंचायत कोरबा के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, श्रम सेवक भू- विस्थापित संगठन के सदस्य, भुविस्थापित, निजी कंपनियों के प्रतिनिधि,कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]