घर के सामने गैस चूल्हे पर रखकर किया कोरोना संक्रमित का दाह संस्कार

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे देश में कहर बरपा रखा है। हालात ये हैं कि अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं। बेड मिल जाते हैं तो ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों की मौत हो रहीं हैं। वर्तमान समय में हालात ऐसे हैं कि कोरोना से जान गंवाने वालों की इतनी बड़ी तादाद है कि श्मशान घाटों पर लंबी वेटिंग लगानी पड़ रही है।

इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक परिवार अपने प्रिय की मौत हो जाने पर घर के सामने एलपीजी सिलिंडर के जरिए शव का दाह संस्कार कर रहा है।वीडियो के मुताबिक कोरोना संक्रमित का शव एक बड़े से गैस चूल्हे पर लिटाया गया है। चार से पांच लोग पीपीई किट पहनकर शव को गैस चूल्हे पर लिटाते हैं।

इसके बाद दाह संस्कार के पूर्व सारे क्रिया-कर्म किए जाते हैं। इसके बाद परिजन आकर अपने प्रिय को अंति विदाई देते हैं। इसके बाद इस शव को ढक दिया जाता है। और गैस चूल्हे को ऑन कर दिया जाता है। ये वीडियो कहां का है, इस संबंध में जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन ये वीडियो लोगों की आंखें जरुर नम कर रहा है। कोरोना संकट में कैसे लोग अपनों को विदाई दे रहे हैं, इसकी दर्दनाक तस्वीरें देखने को मिल रही हैं।