पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी को भी मानें फ्रंटलाइन वर्कर, टीकाकरण में मिले प्राथमिकता : पुरन्दर मिश्रा

रायपुर । छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सेल्समैन और घर-घर तक गैस पहुंचाने वाले हॉकर को फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा देने की मांग भाजापा नेता पुरन्दर मिश्रा ने मांग की है।


उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इन संस्थानों में काम करने वाले सभी वर्कर को फ्रंट लाइन मानते हुए टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाए। इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल को लिखे गए पत्र में कहा कि सेल्समैन और गैस सिलेंडर घर घर पहुंचाने वाले हॉकर जनता के सीधे संपर्क में आते हैं। जिन लोगों के संपर्क में आते हैं उनके स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति का भी पता नहीं होता है। इनकी सेवाएं भी आवश्यक सेवाओं की श्रेणी में ही आती हैं और उन सेवाओं की उपलब्धता कराने में निचले स्तर के इस स्टाफ की सबसे अहम भूमिका है। इसलिए इनको भी फ्रंटलाइन स्टाफ का दर्जा देते हुए वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाए।

पेट्रोल पंप पर तैनात सेल्समैन लगातार अपनी ड्यूटी करते हैं। इस दौरान वह सुरक्षा उपायों का पालन करते हैं लेकिन उनको भी फ्रंटलाइन स्टाफ माना जाना चाहिए और सरकार से प्राप्त बीमा व अन्य सुविधा संबंधी लाभ मिलना चाहिए।