बैकुण्ठपुर,21 जून 2024। भारतीय संस्कृति में निरोगी काया के लिए प्रचलित योग अब पूरे विश्व में उत्साहपूर्वक अपनाया जा रहा है। यही कारण है कि अब भारतीय योग के लिए पूरा विश्व एक साथ योग दिवस मनाता है। आज 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोरिया जिले में ष्शहर से लेकर गांव तक योग का उल्लास अभूतपूर्व रहा। विश्व योग दिवस के अवसर पर कोरिया जिले के सभी ग्राम पंचायतों में और विशेषकर अमृत सरोवरों के तटपर योग किया गया। इस योग अभ्यास के लिए सभी ग्राम पंचायतों में निर्देश जारी किए गए थे जिसके परिपालन में कोरिया जिले के सभी ग्राम पंचायतों और 54 अमृत सरोवरों के तटपर ग्रामीणों और पंजीकृत मनरेगा श्रमिकों ने बच्चों के साथ मिलकर योग के सामान्य आसनों का अभ्यास किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि पर्यावरण के बिगड़ते संतुलन के कारण अब ग्रामीण परिवेश भी अस्वस्थ होने लगा है ऐसे में योग की आवश्यकता प्रत्येक नागरिक के लिए महत्वपूर्ण हो चली है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस अवसर पर राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वस्थ जीवन के लिए योग के सामान्य आसनों का अभ्यास ग्रामीणों के द्वारा किया गया। इस अभ्यास में सामान्य तौर पर शरीर के अंगों का परिचालन, अनुलोम विलोम और प्राणायाम जैसे सहज आसनो का अभ्यास कराया गया। साथ ही वैश्विक कल्याण के लिए स्वस्थ मानव तन और मन के निर्माण के लिए सभी ग्रामीणों को प्रतिदिन योग को अपनी जीवनचर्या बनाने का संकल्प भी दिलाया गया।
जिला पंचायत कोरिया के मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष ने बताया कि योग दिवस के अवसर पर अमृत सरोवरों के तट पर योग अभ्यास कराया गया साथ ही ग्राम पंचायत कार्यालयों के परिसर में प्रत्येक ग्राम में योग दिवस का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि जिले के दोनों जनपद मुख्यालयों में भी विश्व योग दिवस पर आयोजन हुए जिसमें स्थानीय निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर प्रत्येक कोरियावासी से योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का अनिवार्य अंग बनाने का आग्रह करते हुए उन्होने कहा कि हमें यदि अपने जीवन को विकास के पथ पर आगे ले जाना है तो उसके लिए उत्तम स्वास्थ्य पहली आवश्यकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए।
[metaslider id="347522"]