रायपुर, 19 जून । रायपुर वन विभाग में कार्य करने वाले कर्मचारी को 3 महीने का वेतन और 3 महीने का श्रम सम्मान राशिनहीं मिलने से कर्मचारियों को आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि मार्च अप्रैल मई 3 महीने का वेतन अभी तक भुगतान नहीं हुआ है और चौथा महीने रनिंग में चल रहा है।
शासन के द्वारा 4000 श्रम सम्मान राशि हर महीने मिलता था वह भी 3 महीने का अभी तक नहीं आया है रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले जैसे कि तिल्दा प्लांटेशन मोहरेगा नेचर सफारी सन डोंगरी गार्डन सन डोंगरी प्लांटेशन कृष्ण कुंज अटारी नक्षत्र वाटिका राजीव स्मृति वन गोकुल नगर पर्यावरण पार्क कंदूल प्लांटेशन धनेली और भटगांव नया रायपुर बोटनीकल गाड़न जंगल सफारी सभी जगह का वेतन भुगतान नहीं हुआ है ।
कर्मचारियों का कहना है कि ऑफिस में काम करने वाले और अधिकारी मंत्रियों के बंगले में काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन हर महीने भुगतान हो जा रहा है और हम कर्मचारियों का 3 महीने का वेतन भुगतान करने के लिए शासन के पास बजट नहीं है बहुत ऐसे कर्मचारी हैं जो अपने घर के जेवरात को गिरवी रखकर अपने घर का पालन पोषण कर रहे है कर्मचारियों की मांग है कि यदि शासन हम सभी कर्मचारियों के वेतन को जल्द से जल्द भुगतान करें अन्यथा सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा उसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार रहेगा।
[metaslider id="347522"]