शिविर लगाकर NTPC में मनाया गया रक्तदाता दिवस

कोरबा,18 जून 2024। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 16 जून 2024 रविवार को प्रगति क्लब एनटीपीसी एवं मारवाड़ी युवा मंच दर्री,जमनीपाली, जैलगांव शाखा संयुक्त तत्वाधान में बिलासा ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी कोरबा के मुख्य महाप्रबंधक राजीव खन्ना बतौर मुख्य अतिथि रहे।उन्होंने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।जिसमें 42 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।जिन्हे खन्ना ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।इस दौरान उन्होंने रक्तदान शिविर के आयोजन कर्ताओं बधाई एवं शुभकामना प्रेषित करते हुए खूब सराहना की।

उन्होंने उपस्थित रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है,आपके एक यूनिट रक्तदान से तीन व्यक्तियों की जिंदगीयों में ख़ुशी आती है।रक्तदान को महादान इस लिए कहा गया की ये जाती, सम्प्रदाय, धर्म से हटकर मानवता को एक धागे में पिरोने का काम करता है।उन्होने रक्तदान को लेकर लोगो के मन में जो भ्रान्तियां रहती है उसे भी दूर करते हुए कहा आपके रक्तदान करने से न केवल किसी की जिंदगी की रक्षा होती है बल्कि आपके अच्छे स्वास्थ्य का राज भी इससे जुडा हुआ है. समय – समय पर नियमित रूप रक्तदान करने से आपके शारीरिक विकास के साथ – साथ मानसिक विकास भी होता है। शिविर में एनटीपीसी के अधिकारी, कर्मचारीगण, प्रगति क्लब के पदाधिकारी, सदस्य, इंटक यूनियन, बीएमएस के पदाधिकारी, सदस्य, मायुमं के प्रदेश अध्यक्ष,दर्री, जमनीपाली, जेलगांव शाखा के पदाधिकारी, सदस्य, बिलासा ब्लड बैंक के टीम सहित रक्तदाता मौजूद थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]