ज्ञानेंद्र उपाध्याय गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्रामीण की लगातार मद्दत कर रहे है निःस्वार्थ सेवा भाव से

गौरेला पेंड्रा मरवाही::- कोरोना वायरस को लेकर जीपीएम जिला में लॉकडाउन है. इससे सबसे ज्यादा असर गरीब और रोज खाने-कमाने वाले, गरीबों-जरूरतमंदों पर हो रहा है. कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा है. लेकिन ऐसे मुश्किल समय में लोग एक दूसरे की मदद करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं.कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय अपने खेतों से गरीबों और जरूरतमंद लोगों को अपने खेतों से फ्री में सब्जी बांट रहे है…कोरोना महामारी के चलते पूरे जिला में लॉकडाउन है

और लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं, ऐसे में उपाध्याय जी अपने फॉर्म हाउस को गरीबों के लिए समर्पित कर दिया है. जहां पर सब्जियों की फसल तैयार है. अमूमन इस मौसम में इन सब्जियों की मांग काफी होती थी और रेट भी अच्छे मिलते हैं. बावजूद इसके हर वर्ग के लोगों को फ्री सब्जी बांट रहे हैं.।।।उपाध्याय जी ने कहाँ इस कोरोना युग में जब लोग त्रस्त है एक तरफ कोरोना दूसरी तरफ गरीबी ये सब मैं देख नही पाता फसल तो फिर उगा लूंगा पर इस वैश्विक महामारी में चंद गरीबों को अगर पेट भर देता हूं तो मुझे सुकून मिलेगा….दूसरी तरफ प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी के दिशा निर्देश में बनी टीम निरंतर गरीब असहाय मजदूरों की सेवा में लगे हुए है!