ऑक्सीजन की कमी के चलते अब तक 75 मरीजों की मौत

0 गोवा के सबसे बड़े कोविड अस्पताल का हाल बेहाल

(वेदांत समाचार)। गोवा के सबसे बड़े कोविड सेंटर गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पिछले चार दिनों में 75 मरीजों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। इन मरीजों की मौत के पीछे मेडिकल सप्लाई में समस्या को वजह बताया जा रहा है। गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए हुए सीएम प्रमोद सावंत, मुख्य सचिव परिमल राय और अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई के आवंटन की जिम्मेदारी संभाल रही नोडल ऑफिसर श्वेतिका सचान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।


गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम विजय सरदेसाई ने बताया है कि 13 मरीजों की मौत शुक्रवार को हुई है। पिछले महीने ही गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने सत्ताधारी बीजेपी पर गोवा विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए खुद को सरकार से अलग कर लिया था।
00 75 मरीजों की मौत
सरदेसाई ने बताया कि गुरुवार को 15 मरीजों की मौत हुई थी। जबकि उसके एक दिन पहले बुधवार को अस्पताल में 21 मरीजों ने दम तोड़ा था और मंगलवार को 26 मरीजों की जान चली गई। सरदेसाई ने कहा कि अब तक कुल 75 मरीजों की मौत हो चुकी है।


विपक्षी गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को सीएम सावंत समेत वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में ऑक्सीजन की आपूर्ति में रुकावट का जिक्र करते हुए लापरवाही, जानबूझकर कर्तव्यों की चूक और लापरवाही का आरोप लगाया गया है जिसके चलते कोविड रोगियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।
00 गोवा सरकार ने कमेटी गठित की


वहीं गोवा सरकार ने  मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर एक कमेटी गठित की है। इस कमेटी को तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। कमेटी अस्पताल को मिलने वाली ऑक्सीजन सप्लाई और ऑक्सीजन को लेकर आ रही दिक्कतों को दूरने पर नजर रखेगी।