10वीं में न मिलेंगे 100 फीसदी अंक, न होगी मैरिट लिस्ट जारी, छत्तीसगढ़ माशिमं का बड़ा फैसला

रायपुर 14 मई । माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं की परीक्षा के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। 10वीं की परीक्षा में इस बार शत/प्रतिशत अंक नहीं मिल पाएंगे। इस बार अधिकतम 582 नंबर ही मिल सकते हैं।

किसी भी विषय में सौ फीसदी अंक नहीं मिलेंगे। माशिमं ने नियमों में बदलाव किया है। प्रत्येक विषय में 3 नंबर कम होंगे। छात्रों को इस बार अधिकतम 97 अंक ही मिलेंगे। वहीं मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जाएगी। असाइनमेंट के आधार पर ही नंबर दिए जाएंगे।