Sputnik-V की कीमतों का हुआ ऐलान, जानिए बाजार में कब से उपलब्ध होगी रूसी वैक्सीन

नई दिल्ली। देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेक की कोविशील्ड के अलावा अब रूस की स्पुतनिक वी वैक्सीन भी लगाई जाएगी। अगले सप्ताह से ये बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। हालांकि ये वैक्सीन पहले से मौजूद दोनों वैक्सीन थोड़ी महंगी होगी। स्पुतनिक-वी की एक खुराक की कीमत 995.40 रुपये होगी।

डॉ. रेड्डीज लैब ने इस वैक्सीन की सॉफ्ट लॉन्चिंंग करते हुए शुक्रवार को हैदराबाद में एक व्यक्ति को इसकी पहली डोज लगाई। इस टीके को डॉ. रेड्डीज लैब ने भारत में आयात किया है. रूस से वैक्सीन की खेप 1 मई को ही भारत पहुंच गई थी। डॉ. रेड्डीज लैब ने बताया कि इस टीके को 13 मई को सेंट्रल ड्रग्स रेगुलेटरी , कसौली से भी मंजूरी मिल गई है।

स्पुतनिक वी वैक्सीन के आगे घटेंगे दाम! 

कंपनी ने कहा कि आगे जब यह टीका भारत में बनने लगेगा तो इसके दाम कम हो सकते हैं. कंपनी भारत में छह टीका बनाने वाली कंपनियों से इसके उत्पादन के लिए बात कर रही है। गौरतलब है कि नीति आयोग के एक सदस्य ने दावा किया है कि इस साल दिसंबर तक देश में कोविड-19 वैक्सीन की 200 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध हो सकती हैं।