सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में आया TTE, हादसे में कटे दोनों पैर, इलाज जारी

ग्वालियर I मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। जहां ट्रेन की चपेट में आने की वजह से टीटीई के दोनों पैर काट गए। जिन्हे मौके पर मौजूद रेलवे सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। ट्रेन के गुजरने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो अपने फ़ोन पर कैद कर लिया। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 

घटना स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद 

बताया जा रहा है कि ये हादसा शनिवार सुबह ग्वालियर रेलवे स्टेशन की है। जहां प्लेट फार्म नंबर एक पर कन्याकुमारी सुपर फास्ट ट्रेन में चढ़ने के दौरान टीटीई का पैर फिसल गया। जिसकी चपेट में आने की वजह से उसके दोनों पैर काट गए। स्टेशन पर मौजूद रेलवे स्टाफ ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और गंभीर हालत में टीटीई को अस्पताल भेजा। जहां पर उसका इलाज जारी है। इस दौरान रेलवे के अफसर भी मौके पर आ गए। हालांकि घटना के बाद ट्रेन को रुकवा दिया गया था। लेकिन बाद में उसे रवाना कर दिया गया। बता दें कि ये दर्दनाक घटना स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर जांच की जा रही है।