खरसिया, 15 जून । मेसर्स एस. के. एस. पावर जनरेशन (छ.ग.) लिमिटेड ग्राम बिंजकोट, दर्रामुड़ा के महाप्रबंधक – मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग अमर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में संयंत्र परिसर स्थित व्यावसायिक स्वास्थय केन्द्र में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र चपले, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र बिंजकोट एवं सिविल अस्पताल खरसिया की टीम के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया तथा रक्तदान करने वाले कर्मचारियो एवं श्रमिको को इस पूनीत कार्य के लिए सलाम करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर संयंत्र परिसर स्थित व्यावसायिक स्वास्थय केन्द्र में दिनांक 14.06.2024 दिन शुक्रवार को समय सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें संयंत्र में कार्यरत अधिकारी कर्मचारीगण एवं ठेका श्रमिकों ने स्वैच्छिक रक्तदान जैसे महान पूनीत कार्य में भारी उत्साह के साथ भाग लिया तथा अपनी सराहनीय भुमिका निभाई। शिविर में 50 यूनिट रक्त कारखाना के अधिकारी, कर्मचारीगण एवं श्रमिकों द्वारा ब्लड बैंक खरसिया हेतु दान किया गया ।
स्वैच्छिक रक्तदान करनें वाले कर्मचारियों में चितरंजन कुमार, विरेन्द्र मिश्रा, नीरज अहिरवार, जगदीश पटैल, संतोष बेहरा.. राजेश स्वर्णकार, त्रिपुरारी कुमार, अजय सोनी, विक्की टंडन, दिलीप बंजारे, जितेन्द्र पटेल, छगन साहू, कौशल पटेल, अमित मिश्रा, करन सारथी, सनत डनसेना, चंपक चंदन, घनेश मधुकर, सोमनाथ पटैल, रतन लाल सतनामी, गिरधारी लाल सारथी, सनत कुमार, अजय पटेल, डोलनारायण पटैल, शिवशंकर पटेल, सावेश काथव, निरंजन कुमार, नागेश्वर शुक्ला, दुर्गेश राव, सत्येन्द्र जायसवाल, लेखराम, कपिलदेव कुम्हार, गौरव कुमार मिततल, अजय यादव, तारकेश्वर, सुभाष यादव,राजकमल पटेल,पंकज सिंह,मुकेश निषाद,अभिषेक जायसवाल,तपन कुमार,रोष कुमार,धनंजय कुमार,अजीत बाजपेयी,रतन साहू,लोमश कुमार,धनाराम राठिया एवम अमन अग्रवाल प्रमुख थे।
इस शिविर के सफल आयोजन में कंपनी के महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) अमर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। शिविर के सफल आयोजन में सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र चपले के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक पटेल, बीपीएम डॉ. सुरज पटेल. डॉ दुलेश्वर पटेल, लेब टेक्नीशियन श्याम कुमार बंजारे, सिविल अस्पताल खरसिया के लेब टेक्नीशियन कुमारी ममता भगत, स्टाफ नर्स पदमिनी पटेल, काउंसलर पुनम जायसवाल, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र बिंजकोट के आरएमए अरविंद डनसेना, ड्रेसर गौरीशंकर वैष्णव, आर.एच.ओ. रोशनलाल सी एच ओ कौशिल्या डनसेना, मनोज केंवट, विशाल जोल्हे सहित संस्थान के नवीन वर्मा, कारखाना मेडिकल आफिसर डॉ नीरज सिंह चंदेल, फार्मासिस्ट बसंत प्रधान, ड्रेसर दिलेश्वर यादव, एच. आर विभाग के रतन साहू, संजय चौधरी, अजित बाजपेयी, मृगेन्द्र पाण्डेय, कमलेश पटेल, पीलाबाबु नागवंशी, सोमनाथ पटैल, रोशम लाल पटैल, कुलदीप शर्मा, जगदीश पटेल, मुनेन्द्र यादव, प्रेमशंकर डनसेना, ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
[metaslider id="347522"]