जंगली फैमिली एवं सहारा इंडिया परिवार बांकीमोंगरा के द्वारा राशन सामग्री का किया गया वितरण

कोरबा, ढेलवाडीह 14 मई (वेदांत समाचार) बांकीमोंगरा क्षेत्र के शुक्लाखार योगदा पेट्रोल पंप के समीप झुग्गी बस्ती में जहां अन्य जिलें से आकर झाड़ू बनाकर अपने जीवनयापन करते हैं। लेकिन जिले में लॉकडाउन होने के कारण इनके झाड़ू बनाने व बेचना पूरी तरह बंद हो‌ चुका हैं, जिससे इन दिनों इस परिवार में भूखमरी की स्थिति निर्मित हो चुकी हैं।


जहां बांकीमोंगरा सहारा इंडिया परिवार मुकेश तिवारी एवं जंगली फैमिली कोरबा के द्वारा सूखी राशन समान चावल, दाल, आटा, तेल, बड़ी, आलू आदि सामग्री झुग्गी बस्ती में वितरण किया गया। जब सहारा इंडिया परिवार बांकीमोंगरा फ्रेंचाइजी मैनेजर मुकेश तिवारी से जानकारी लिए तो उन्होंने बताया कि बीते लाॅकडाउन में भी इसी तरह से हमारे संस्था द्वारा मदद किया गया था, इस बार भी मदद किया जा रहा है, और आगे भी इसी तरह से मदद करने की बात कहीं।

जिले में लाॅकडाउन एक माह से भी ज्यादा हो चुका हैं, जहां रोज कमाने और रोज खाने वाले परिवारों को लॉकडाउन में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, रोजी मजदूरी पूरी तरह ठप होने के कारण उनके जीवन में भूखमरी की स्थिति बनी हुई है। वितरण सहयोगी सहारा इंडिया परिवार बांकीमोंगरा फ्रेंचाइजी मैनेजर मुकेश तिवारी, प्रमोद कुमार, मंदिरा कुजूर, अंसलेम कुजूर, केशव कुमार ,सुनील शर्मा,शत्रुहन पटेल व जंगली फेमिली कोरबा के सदस्य उपस्थित थे।