स्वच्छता दीदियों, सरपंच-सचिव को मिला कचरा संग्रहण का प्रशिक्षण

कोरिया,13 जून 2024। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन और ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में 12 जून को जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सभाकक्ष में 50 ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं स्वच्छता दीदियों को कचरा कलेक्शन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में बताया गया कि घर-घर कचरा संग्रहण करने, गिला सूखा कचरा अलग-अलग करने, स्वच्छाग्रही दीदी द्वारा ठोस कचरा कलेक्शन एवं सेंटर में पृथक्करण किया जाये। सार्वजनिक स्थलों के साफ-सफाई किए जाने, ग्राम पंचायत स्तर पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध करना, आईईसी संदेश लिखे जाने एवं रजिस्टर का संधारण किए जाने हेतु बताया गया। स्वच्छता दीदियो को यूजर चार्ज के बारे में और रजिस्टर संधारण के बारे में भी जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत में पाँच प्रकार की आईईसी भी कराने को कहा गया। प्रशिक्षण में जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए. पन्ना सहित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं स्वच्छता दीदीयां उपस्थित रहें।