RTPCR व रैपिड टेस्ट में आए रिपोर्ट को प्रतिदिन पॉजिटिव लिस्ट में अपडेट करने के लिए ABVP कोरबा ने कलेक्टर को लिखा पत्र

कोरबा 13 मई (वेदांत समाचार) कोरबा जिले में कोविड लक्षण वाले मरीज जो कोरोना का टेस्ट करवाते हैं उनका RTPCR एवं एंटीजन रिपोर्ट मरीज को मिलने के बाद भी स्वास्थ विभाग द्वारा कोरोना अपडेट लिस्ट में 10 से 15 दिन बाद में मिल रहा या तो लिस्ट में नाम आ भी नही रहा। जिससे कि मरीज गम्भीर ना होकर यहां वहां घूम रहे हैं जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है । और जब तक स्वास्थ विभाग द्वारा उनका नाम लिस्ट में जारी किया जाता है तब तक तो मरीज ठीक हो जाए रहता है या फिर गंभीर रूप से मरने की स्थिति में आ जाता है। लिस्ट जारी होने के बाद निगम के द्वारा मरीज के घर मे नोटिस चिपकाया जाता है और उनको दवाई दी जाती है। यदि लिस्ट में 15 दिन बाद नाम आएगा तो 15 दिन बाद ही निगम के द्वारा दवाई ओर नियम का पालन कराया जाएगा।


इस बारे में ABVP नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कोरबा कलेक्टर किरण कौशल को पत्र में माध्यम से अवगत कराया है। RTPCR रिपोर्ट निश्चित समय पर उपलब्ध कराने और सूची को प्रतिदिन अपडेट करने की कृपा करें ।