0.
एबीवीटीपीएस मड़वा में विश्व पर्यावरण सप्ताह में हुए विविध कार्यक्रम
जांजगीर 12 जून 2024- पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हम ज्यादा अच्छा कार्य करेंगे तो आने वाला हमारा भविष्य भी बहुत अच्छा रहेगा। जल, वायु और भोजन स्वच्छ रहेगा तो हमारा जीवन भी पोषित होगा। यह बातें कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने विश्व पर्यावरण दिवस के समापन समारोह के अवसर पर कही। श्री बंजारा ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि जल, हवा और भूमि को प्रदूषण से बचाना हमारा प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए।
अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 से 11 जून तक सप्ताहभर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंगलवार को कांन्फ्रेंस हाॅल में आयोजित समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव, एसडी द्विवेदी, भरत गड़पाले, आरके साव और एन. लकरा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) संजय झा ने पूरे सप्ताहभर हुए कार्यक्रम को पीपीटी के माध्यम से दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया। आवासीय काॅलोनी की महिलाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के लिए इस वर्ष 2024 की थीम- ‘‘भूमि का पुर्नोद्धार मरूस्थलीकरण व सूखे से निपटने की शक्ति ’’ है। इसके साथ ही नारा -‘‘हमारी भूमि हमारा भविष्य, हम पुर्नोद्धार की पीढ़ी है’’। इन्हीं विषयों पर अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक एवं आवासीय परिसर के बच्चों ने नारा, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई।
विजयी प्रतिभागियों को कार्यपालक निदेशक एवं अतिथियों के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया। इनमें चित्रकला स्पर्धा स्कूल वर्ग-कक्षा एक से 5वीं में तनिशा साहू, शिवांग सिरसंत, वंशिका देवांगन एवं कक्षा छठवीं से 10वीं में पावनी पित्रोदा, देवांशी तारेंद्र, संस्कार झा, जैसा सिंह और आयुसी थवाईत विजयी रहीं। कविता महिला वर्ग में नीरा प्रसाद, रूचि देवांगन, अर्चना झा विजयी रहीं। जबकि कर्मचारी वर्ग में महेंद्र हंसराज, प्रीति निराला, ओमप्रकाश मिश्रा विजेता रहे। नारा प्रतियोगिता महिला वर्ग में नेहा मिश्रा संध्या जैन व नेहा राठौर विजेता रहीं। जबकि कर्मचारी वर्ग में रमन सिंह, डाॅ. आरके साहू एवं रूद्र कंवर विजयी रहे। निबंध कर्मचारी वर्ग में संजीव सारथी, महेंद्र हंसराज व इंदु खलखो विजेता बनीं। जबकि महिला वर्ग में रूचि देवांगन, श्वेता परप्यानी और पूनम पटेल विजयी रहीं। नुक्कड़ नाटक में अर्पणा झा, दीपा साहा, कृष्णा साहू, आभा वर्मा, अंकिता पालीवाल, अंकिता राय, संध्या सिंह, प्रीति प्रधान, परिक्रमा साव और रीना सिंह धुरंधर की प्रस्तुति को काफी सराहना मिली। पर्यावरण सप्ताह के पूरे कार्यक्रम में सिविल विभाग के कार्यपालन अभियंता चिंतामणी तिवारी, मोहन चौबे, सहायक अभियंता वंदना ठाकुर, दीपाली गुप्ता एवं श्रीकांत ठाकुर का भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर विभिन्न वृत्तों के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता समेत बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी एवं श्रमिकों की सहभागिता रही।
[metaslider id="347522"]