नुनेरा में युवाओं ने लगवाया कोरोना वैक्सीन

नुनेरा.कोरबा ज़िला के पाली विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम नुनेरा के टीकाकरण केंद्र माध्यमिक शाला नुनेरा में आज युवाओं को वैक्सीन लगना प्रारंभ हुआ जिसमे 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका लगा वैक्सीन के प्रभाव के प्रति फैले अफ़वाहों के बावजूद भी ग्राम के युवा वर्ग प्रथम दिवस ही टीकाकरण में बढ़ चढ़ कर भग लिये प्रथम दिवस ही टीकाकरण में गांव के तीस लोगों में ग्राम के युवा सरपंच मुकेश श्रोते,धनेश्वर पटवा,रवि पटेल,आनंद श्रीवास,प्रतिमा सिंह तंवर,प्रिया श्रीवास,रूपेस चौबे,दीपक कंवर,अल्‌का तंवर, टीकम तंवर,नीतेश पोर्ते,जावेद करीम,यशवन्त कोराम एवं युवा वर्ग शामिल थे
इन्होने स्वंय टीका लगवाया साथ ही ग्राम के अन्य लोगों को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित करने बीड़ा भी उठाया है साथ ही टीकाकरण के प्रभाव के बारे में की टीका कैसे हमे कोरोना से बचाता है की सही जानकारी ग्रामीणों को देने की भी बात कही टीकाकरण केंद्र नुनेरा में स्वास्थ्य कर्मी सी एच ओ रूपाली साहू,ए एन एम नीमा रघुवंशी एवं उषा मिश्रा,सेक्टर सुपर वाइजर अनुपमा अग्रवाल,सेक्टर प्रभारी दीपक कंवर,करण कंवर,विजय तंवर,सचिव देव शंकर कंवर एवं ग्राम के सभी मीतानीन,आंगन बाड़ी कार्यकर्ता निरंतर अपनी सेवा दे रहे हैं