KORBA :कोरबा नगर निगम के महापौर और नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के बीच तीखी नोक-झोक, देखें वीडियो…

नेता प्रतिपक्ष हितानंद को देख घबरा कर भागे महापौर राजकिशोर, पंप हाउस में नाला निरीक्षण में पहुंचे थे नेता प्रतिपक्ष और महापौर

कोरबा, 12 जून। कोरबा वार्ड क्रमांक 14 पंप हाउस में जहां से पार्षद निर्वाचित होकर महापौर बने है राजकिशोर प्रसाद वहा पर उनके विरोध खुल कर देखने को मिल रहा है, पंप हाउस में बन रहे नाला में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है जिसके निरीक्षण में महापौर अधिकारियों के साथ पहुंचे थे और उसी समय वार्डवासियों ने नेता प्रतिपक्ष हितानंद को पंप हाउस मैगजीन भाटा बस्ती बुलाया, जहां पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने नाली में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया, लोग पहली बारिश में घर से निकलने को मजबूर हो गए थे लोगो के आशियाने उजाड़ने पानी उनके घर तक पहुंच गया था राजेश तिवारी, जितेन्द्र साहू, विनय मानिकपुरी, सरोज, और ऐसे कई अन्य लोगो के आशियाने इस बरसात में टूट सकते है, जिसे नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवल ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभारी मंत्री अरुण साव से बात करने का आश्वाशन लोगो को दिया और निरीक्षण किया I

जनता नाला और पीने के पानी को लेकर महापौर राजकिशोर से जवाब मांग रही थी जिसका जवाब महापौर अधिकारियों के माथे डाला कर खड़े थे इसी वक्त नेता प्रतिपक्ष पहुंचे और महापौर से बात शुरू ही हुई थी कि महापौर अपने कार में बैठ के निकल गए, महापौर के साथ पहुंचे पूर्व पार्षद और कार्यकर्ता लोगो के जवाब देने से बचते भागते नजर आए, इस संबध में जानकारी के लिए महापौर से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नही हो पाया I

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने बताया की वार्ड क्रमांक 14 में जहां से पार्षद बनकर महापौर बने है उसी वार्ड की जनता के साथ महापौर आज छलावा कर रहे है लोगो को मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं कर पा रहे है जनता महापौर से प्रताड़ित है झूठे वादे और प्रलोभन से लोग त्रस्त है पूरे वार्ड में हाहाकार मचा है पूर्व में भी महापौर को कचरा गोदाम में बंधक बनाया गया था, पट्टा के वादा के लिए भी उनका घेराव किया गया था, अटल आवास में भी महापौर और सांसद का घेराव किया गया था तब से लेकर आज तक पंप हाउस की जनता इनके कार्यकाल से खुश नहीं है महापौर नैतिकता को आधर पर इस्तीफा दे देना चाहिए।