ग्राम पंचायत कर्री की नया करनामा डेम निर्माण मे भ्रस्टाचारी और कोरोना संक्रमण से मुक्त भी नही हुआ कर्री ऐसे मे क्रारन्टीन जोन की उडी धज्जियां अधिकारी बैठे मौन


ग्राम पंचायत कर्री की नया करनामा डेम निर्माण मे भ्रस्टाचारी और कोरोना संक्रमण से मुक्त भी नही हुआ कर्री ऐसे मे क्रारन्टीन जोन की उडी धज्जियां अधिकारी बैठे मैन


युसुफ खान/ कोरबा/पसान पोडी उपरोडा के ग्राम पंचायत कर्री मे सरपंच की लापरवाही सामने बर्ति जा रही है,फिर भी उच्य अधिकारी बैठे है मैन, अभी तक ग्राम पंचायत कर्री के मुहल्ला तुलबुल मे बड़ी सैभाग्य की बात है की अभी तक अनछुवा है,पर वही पड़ोसी कर्री मे अभी बहुत बड़ी संख्या में कोरोना पीड़ित व्यक्ति पाए गए थे। अभी भी कर्री क्रारन्टीन जोन मे है।और तेंदु पत्ती भी तोड़ने की अनुमती किसी ने दे दी थी, वैसे भी सरकारी कार्य निर्माण करने की अनुमती आपने दिया है ऐसा सरपंच का कहना है।

तुलबुल मे स्टाप डेम का निर्माण पंचायत कार्य करा रहे हैं जिसमे अपने मुहल्ले से मजदूरों को सरपंच अपने ड्रेक्टर मे भर कर कार्य करने ले जाती हैं, और अभी कुछ समय पहले ही सरपंच के घर मे कोरोना संक्रमित व्यक्ति थे। मजदूर काम करते समय सामाजिक दूरी, मस्क, डिस्टेन्स जैसे आवशयक चीजो को अनावश्यक बताते हुए काम कर रहे हैं, नही कर रहे हैं उपयोग।

और फिर भ्रस्टाचारी की अभेद पंचायत कर्री का एक कर नामा फिर सामने आया डेम निर्माण मे भ्रस्टाचारी,मटेरियल मिश्राण मे कमी और ढलाई मे RCC 20mm की बजरी की उपयोग किया जाता है, लेकिन 40mm की बजरी से ढलाई करवाया जा रहा है।