रायपुर, 11 जून । 12 वर्षों से निशुल्क प्रशिक्षण दे रहें उप प्रशिक्षक मोहन आदित्य के मेहनत का निकला परिणाम सातवीं पैरा ताइक्वांडो प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदक प्राप्त कर विजेता बनी। सातवीं पैरा ताइक्वांडो प्रतियोगिता जो कि सहारनपुर उत्तरप्रदेश के डॉक्टर भीम राव अंबेडकर स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित किया गया मुख्य अतिथि के रूप में अनिमेष सक्सेना (रिजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर भारत) पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन भारत के माहसचिव (सुखदेवसुखदेव) तथा टेक्निकल डायरेक्टर, (स्वराज सिंह) तथा सभी राज्यों के महासचिव वा प्रशिक्षकों की उपस्थिति रही जिसमें लगभग सभी राज्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया I छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ,राजस्थान उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश, हरियाणा,दिल्ली, कर्नाटक तमिलनाडु,वेस्ट बंगाल ,झारखंड इत्यादि I
इस प्रतियोगिता में लगभग 100 से 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया! और इस प्रतियोगिता में दिव्यांगता के सभी प्रकार जैसे की बावनापन, नेत्र हीनता, मानसिक दिव्यांगता शारीरिक दिव्यांगता,लोकोमोटर विकलांगता, बोलने वा सुनने की दिव्यांगता, इस प्रतियोगिता में ताइक्वांडो की सभी विधाओं में प्रतियोगिता संपन्न कराई गई ! पूमसे वा फाइट में भाग लेने वाले सभी छत्तीसगढ़ खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है! 1. सुश्री इशिका अरोड़ा (सुनने और बोलने में अक्षम, P60 श्रेणी): स्वर्ण पदक 🏅2. एमएसटी. लक्ष्मी प्रसाद (सुनने और बोलने में अक्षम, P60 श्रेणी): स्वर्ण पदक 🏅3. अफ़रोज़ खान (बौद्धिक विकलांगता, P20 श्रेणी): स्वर्ण पदक 🏅 4. सुश्री परिनूर (सुनने और बोलने में अक्षम, P60 श्रेणी): रजत पदक 🥈5. एमएसटी. रमन (सुनने और बोलने में अक्षम, P60 श्रेणी): रजत पदक 🥈 इसके अलावा, जिंदल आशा के कोच और एक स्टाफ सदस्य ने अपने-अपने प्रारूप में स्वर्ण पदक जीता। 6. कृष्णा दुबे (सुनने और बोलने में अक्षम, K60 श्रेणी):🏅7. मोहन आदित्य – कोच और डायलिसिस तकनीशियन, FOPJHRC ( विकलांगता, P40 श्रेणी):शारीरिक दिव्यांगता स्वर्ण पदक🏅8. सुश्री चंचला पटेल – विशेष शिक्षक (लोकोमोटर विकलांगता, P40 श्रेणी): स्वर्ण पदक 🏅
इस तरह सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा तथा इन बच्चों के सहयोग व समर्थन के लिए उनके माता-पिता का भी बहुत-बहुत धन्यवाद! इस प्रतियोगिता में जिंदल फाउंडेशन आशा के संस्था प्रमुख ( गौरव कपूर) जी ने खिलाड़ियों के आने जाने से और रहने खाने-पीने तथा उपचार उनके ट्रैकसूट की भी व्यवस्था जिंदल फाउंडेशन के द्वारा किया गया छत्तीसगढ़ पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव (अशोक तिर्की) वा अप प्रशिक्षक (मोहन आदित्य) ब्लैक बेल्ट 3rd डेन कुक्किवों तथा सहायक प्रशिक्षक अभिनव गोप और हमारी पूरी टीम की तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद ऐसा समर्थन हमारे बच्चों के भविष्य को और भी उज्जवल बनाएगा आशा है! किआपका सहयोग हमें ऐसे ही प्राप्त होता रहेगा ! जिन्होंने भी धन्यवाद किआप किया उन्हें भी बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद उनके नाम इस प्रकार है – शालिनी अग्रवाल रायगढ़ अभिषेक सिंह रायगढ़, श्री विनय तिवारी समाज कल्याण विभाग, मुमताज खान रायगढ़, प्रकाश तिवारी जत्ती रायगढ़, जय यादव रायगढ़ I
[metaslider id="347522"]