IG रतनलाल डांगी पहुंचे कोरबा, लॉकडाउन में कोरबा पुलिस की व्यवस्थाओ का किया निरीक्षण

कोरबा 13 मई (वेदांत समाचार) आज दिनांक 13.05.2021 को रतनलाल डांगी , पुलिस महानिरीक्षक , बिलासपुर रेंज , बिलासपुर के द्वारा जिला कोरबा में लॉकडाउन एवं कोरोना संक्रमण काल के दौरान पुलिस व्यवस्था का अवलोकन एवं निरीक्षण किया गया ।

इस दौरान उनके द्वारा कोरबा शहर के विभिन्न चौक चौराहों एवं सीमावर्ती बेरियर में लगातार ड्यूटी में लगे जवानों से बातचीज कर उनका हौसला आफजाई किए तथा सभी का कार्यों का प्रशंसा करते हुए कठिन परिश्रम कर लगातार कर्तव्य निर्वहन के लिये सभी को नगद ईनाम देने की घोषणा किए तथा बिलासपुर रेंज में लगे लॉकडाउन की समीक्षा पर कोरबा जिला को लाकडाउन के नियमों के पालन एवं कोरबा पुलिस द्वारा अवैध जुआ , शराब , मादक द्रव्य के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही एवं लगे व्यवस्था को सबसे बेहतर माना तथा 21 अप्रैल , 2021 को थाना उरगा के भैसमा में घटित तिहरे अंधे हत्याकांड के प्रकरण के त्वरित निराकरण , आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में अत्यंत अल्प समय में कोरबा पुलिस द्वारा निराकरण करने के सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा एवं कोरबा पुलिस टीम को बधाई दिया तथा उक्त टीम को 10,000 रू . ( दस हजार रूपये ) नगद ईनाम देने की घोषणा किये ।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , कीर्तन राठौर , उप पुलिस अधीक्षक , मुख्यालय , रामगोपाल करियारे , नगर पुलिस अधीक्षक , दर्री खोमन लाल सिन्हा , नगर पुलिस अधीक्षक , कोरबा योगेश साहू एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।