खुशखबरी : कोल इंडिया ने OPD परामर्श शुल्क में की बढ़ोतरी

कोलकाता, 10 जून। कोल इंडिया (CIL) प्रबंधन ने अधिकारियों और कर्मचारियों के ओपीडी (OPD) शुल्क में बढ़ोतरी की है। 10 जून को इस आशय का आदेश जारी किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार अधिकारियों और कर्मचारियों के ओपीडी शुल्क की प्रतिपूर्ति राशि बढ़ाकर 1200 रुपए कर दी गई है। पहले यह राशि 350 रुपए थी। ओपीडी शुल्क की प्रतिपूर्ति राशि में बढ़ोतरी का निर्णय 10 मई, 2024 को आयोजित हुई सीआईएल की 465वीं बैठक में लिया गया था।

संशोधित परामर्श शुल्क के तहत प्रति परामर्श 1200 रुपए या वास्तविक परामर्श शुल्क, जो भी कम हो, की प्रतिपूर्ति की अनुमति है। परामर्श शुल्क रसीद प्रस्तुत करने पर मेडिकल एटेंडेंस रुल्स (एमएआर) के अंतर्गत संशोधित राशि की प्रतिपूर्ति की जाएगी।

यह संशोधन सीपीआरएमएसई और सीपीआरएमएस-एनई योजना पर भी लागू होगा, जिससे सीआईएल और इसकी अनुषंगी कंपनियों के भीतर सभी स्वास्थ्य सेवा योजनाओं और नियमों में एकरूपता सुनिश्चित होगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]