Violence : बलौदा बाजार घटना को लेकर CM साय ने ली बैठक, माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हिंसक घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने सीएम हाउस में आपात बैठक ली। बता दें कि सीएम साय ने मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक ली।

इस बैठक में सीएम साय ने बलौदा बाजार घटना की रिपोर्ट मांगी है। वहीं IG और कमिश्नर को घटनास्थल पर पहुँचने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए। इस घटना पर सीएम ने सभी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

 बता दें कि आज बलौदाबाजार में कुछ लागों द्वारा धार्मिक स्थल पर उग्र प्रदर्शन किया गया। कलेक्ट्रेट-एसपी दफ्तर का घेराव कर उसे आग के हवाले कर दिया। इस दौरान कलेक्टर ऑफिस, जिला पंचायत भवन और तहसील ऑफिस में आगजनी की गई है। पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस के साथ ही मारपीट की है। इस मारपीट में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।