CG News: नकाबपोशों ने बंधक बनाकर लूटा व्यवसायी के घर का कैश और 35 तोला सोना

दुर्ग, 9 जून 2024 : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र में बीती रात टिंबर व्यवसायी के घर डकैती हो गई। पांच से 6 नकाबपोशों ने व्यवसासी के घर धावा बोल दिया। डकैतों ने हाथ पैर बांधकर घर से नगदी और 35 तोला सोना लूट कर लेकर गए। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पीड़ित परिवार ने बताया कि डकैत मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे और वारदात को अंजाम दिया। वहीं डकैती की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में खलबली मच गई। आनन फानन में आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलगांव पुलिस व एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, दिलीप टिम्बर के संचालक दिलीप मिश्रा के रसमड़ा में दुर्ग राजनांदगांव बायपास रोड पर घर है, जहां शुक्रवार रात 2:30 बजे वे अपने परिवार के साथ सोए थे। इस दौरान 6 नकाबपोशों ने घर के सामने का दरवाजा तोड़कर सभी नकाबपोश अंदर घुस गए। डकैतों ने अंदर घुसते ही दिलीप मिश्रा को घेरकर अपने कब्जे में कर हाथ पैर को बांध दिया और फिर आलमारी को तोड़कर लगभग 35 तोला सोना और कैश निकालकर ले गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घर में लगे दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश कैद हो गए हैं। फुटेज के आधार पर आरोपियों की खोजबीन की जा रही है। वारदात के तरीके से आशंका जताई जा रही है कि इसमें बाहरी पेशेवर अपराधिक गिरोह का हाथ है। फिलहाल पुलिस टीम मामले में आरोपियों की खोजबीन में लग गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]