जांजगीर चांपा, 06 जून I एनटीए (National Testing Agency) द्वारा नीट (NEET) 2024 का रिजल्ट जारी किया गया है. इसमें जांजगीर नैला के रहने वाले गौरव अग्रवाल ने 720 में से 711 नंबर लाकर नीट की परीक्षा में छत्तीसगढ़ में टॉप किया है. जिसमें उनकी ऑल इंडिया रैंक 341 है. गौरव ने 10वीं की परीक्षा देने के बाद ऑनलाइन क्लास के माध्यम से लगातार दो साल पढ़ाई करके कड़ी मेहनत के दम पर ये सफलता मिली है.
जांजगीर नैला नगर के व्यवसाई दीपक अग्रवाल के पुत्र गौरव ने राज्य में टॉपर बनके इस सफलता ने जिले के साथ ही राज्य का गौरव बढ़ाया है. जिससे घरवाले खुशी से सराबोर हैं, गौरव डॉक्टर बनकर अपने दादा का अधूरा सपना पूरा करना चाहते हैं.
जांजगीर नैला के रहने वाले गौरव अग्रवाल ने बताया की नीट के एग्जाम में छत्तीसगढ़ टॉप किया है और उनका नीट में 720 में से 711 नंबर मिले हैं, जिससे उनका ऑल इंडिया रैंक 341 है. और अब आगे एमबीबीएस में पढ़ाई करना चाहते है. और डॉक्टर बनना चाहते है क्योंकि समाज सेवा और देश सेवा करने के लिए डॉक्टर बनकर सेवा करना एक सही जरिया है.
गौरव ने बताया कि वह नीट एग्जाम की तैयारी पिछले 02 साल से कर रहे है. इसके साथ ही वह स्कूल की पढ़ाई 11वी और 12 वी में बायोलॉजी लिए थे. हाल ही में अभी सीजी बोर्ड के द्वारा 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ है जिसमें उनका 62% आया है. इसके साथ ही गौरव ने बताया कि 10वी में सीबीएसई बोर्ड में उनका 94% आया था.
गौरव ने अपने पढ़ाई करने के तरीका बताया कि वह रोजाना 07 से 08 घंटे की पढ़ाई करते थे और बताया की और बताया वो समय को ध्यान में रखकर पढ़ाई नहीं करते थे बल्कि टॉपिक को टारगेट में लेकर पढ़ाई करते है अगर एक दिन में 04 टॉपिक खत्म करना है तो उतना को पढ़कर ही रहते थे. और बताया की पढ़ाई के दौरान पिछले 02 साल से उन्होंने सोसल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर) का बिल्कुल भी उपयोग नहीं किया है. यहां तक व्हाट्सएप का भी फालतू में किसी से चैट नहीं किया है बस किसी टॉपिक ने अगर डाउट परेशानी होती थी तब अपने सर से मैसेज करके उनका सोलुसेशन सलाह लेते थे. नीट के तैयारी के दौरान गौरव के घर वालो का भी बहुत सपोर्ट रहा है. सभी उनके पढ़ाई के दौरान उनका किसी भी प्रकार के काम के लिए नहीं बोलते थे. ओर उनके परिवार वालो के आशीर्वाद से वे टॉप किए है.
गौरव ने अन्य तैयारी कर रहे विद्यार्थीयों के लिए कहा कि किसी भी चीज के पढ़ाई कर रहे है तो टारगेट लेकर पढ़ाई करे किसी की बात बिल्कुल भी न सुने की कौन क्या बोल रहा है कौन क्या कर रहा है इसके साथ ही अन्य तैयारी करने वाले दोस्तो की नकल बिल्कुल भी मत करे की समान वाला सुबह 04 बजे उठकर पढ़ाई कर रहा है तो मैं भी करू ऐसा बिल्कुल भी न करे. आप अपना तैयारी और अपने टाइम और अपने टारगेट लेकर पढ़े और पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनकर रहे.
[metaslider id="347522"]