रजगामार 4&5 एवं 6&7 भूमिगत खदान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया पौधारोपण

कोरबा, 05 जून । जिले के रजगामार उपक्षेत्र में संचालित रजगामार 4&5 एवं 6&7 भूमिगत खदान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज दिनाक 05.06.2024 को अधिकारियो, जे.सी.सी मेम्बेर्स एवं कर्मचरियो द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिज्ञा लिया गया तत्पश्चात माननीय चेयरमैन कोल इंडिया लिमिटेड का सन्देश पढ़कर सुनाया गया और वृक्षारोपण किया गया।

वर्त्तमान में रजगामार उपक्षेत्र के दोनों खदान से कोयला उत्पादन बंद है| ई.सी पुनर्वैधीकरण एवं एफ.सी द्वितीय चरण मिलना जुलाई में संभावित है, जिसके उपरांत दोनों माइंस चालू हो जाएगी| रजगामार 6&7 खदान में हरित माइनिंग (एल.एच.सी.एम) द्वारा खनन प्रारंभ किया जायेगा | इसमें कोयला मशीन से काटा जायेगा जिसमें सरफेस भूमि कि क्षति नहीं होगी ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]