लापता सांसद को चुनाव आयोग ने तलाशा,पुलिस करेगी दस्तयाब…..?

कोरबा, 5 जून 2024। जिले के कोतवाली और अन्य थानों में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है। सांसद के लापता होने का आरोप लगाते हुए कई तरह की बातें कही गई और जगह-जगह पोस्टर भी भाजपाइयों के द्वारा चिपकाए जाते रहे। इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने अंतत: 4 जून को कोरबा की लापता सांसद की तलाश पूरी कर ली है। कोरबा कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत बसंत, निर्वाचन प्रेक्षक मीणा ने उन्हें कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र भी सौंप दिया है।इसके गवाह स्वयं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत बने हैं। कोरबा लोकसभा की लापता सांसद को क्षेत्र के मतदाताओं ने तलाश कर उन्हें करारा जवाब दिया है जो अब खुद ही लापता हो गए हैं। भाजपा नेत्री प्रत्याशी सरोज पांडेय भी स्थानीय नेताओं के सुर में सुर मिलाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को लापता बताने का शोर मचाती रहीं लेकिन जब परिणाम जानने की बारी आई तो खुद ही गायब रहीं।

इधर दूसरी तरफ जब कथित भाजपाइयों की शिकायत पर चुनाव आयोग ने लापता सांसद को तलाश लिया है तो अब देखना है कि पुलिस गुमशुदगी के मामले में सांसद को कब तक दस्तयाब कर तलाश की जद्दोजहद करने वालों के सुपर्द करेगी?

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]