रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में बड़ी कार्रवाई, मेडिकल कॉलेज के 3 कर्मचारियों की सेवा समाप्त

शहडोल। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में मेडिकल कॉलेज के 3 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। संभाग कमिश्नर ने लैब टेक्नीशियन, लैब अटेंडर, स्टाफ नर्स पर कार्रवाई की है।

बता दें कि बीते दिनों मेडिकल कॉलेज के सामने अमित फार्मा में पुलिस ने दबिश दी थी, यहां रेमडेसिविर इंजेक्शन महंगे दामों में बेचने की शिकायत पर कार्रवाई की गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों के नाम पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही थी।

पुलिस ने यहां से 6 इंजेक्शन भी बरामद किए थे। इस मामले में पुलिस ने अमित फार्मा को सील कर दिया था। मेडिकल कॉलेज के एक स्टॉफ नर्स सहित दो संविदा कर्मियों के मिलीभगत की आशंका जताई गई थी। अब इस मामले में  बड़ी कार्रवाई की गई है।