थाना बालकोनगर की आम जनता से अपील, सौहार्द्रपूर्ण तरीके से घर पर ही मनाए त्यौहार

कोरबा 12 मई (वेदांत समाचार) जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बालको पुलिस ने सभी लोगों को घर में रहकर त्यौहार मनाने की अपील की है. बालको पुलिस ने सभी लोगों से ईद उल फितर के अवसर पर समाज के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए घर पर रहकर नमाज़ अदा करने व अक्षय तृतीया के अवसर पर शादी व अन्य सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम नही करने की समझाइस देते हुए सौहार्द्रपूर्ण तरिके से त्यौहार मनाने की अपील की गई। साथ ही बालको पुलिस ने सभी को सेनिटाइजर और मास्क का वितरण भी किया गया।

ईद उल फितर के अवसर पर कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम समाज के पदाधिकारी हाजी शहादत खान, हाफिज अब्दुल कयूम रिजवी, शाहनवाज खान गौसिया मस्जिद बालकोनगर से सौजन्य मुलाकात करते हुए , ईद की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए घर पर रहकर नमाज अदा करने तथा किसी प्रकार का सामाजिक ईद मिलान कार्यक्रम न करने हेतु समझाईश दिया गया। तथा कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मस्जिद में नमाज़ अदा करने की अपील की गई।

अक्षय तृतिया के शुभ अवसर पर समाज के पदाधिकारियों (1) – दिनेश साहू ‘साहू समाज’ विधिक सलाहकार कोरबा,(2)- निरज तिर्की, फादर रोमन कैथलिक चर्च” बालको,(3)- ईश्वरी चंद्रा, “चंद्रा समाज” बालको, (4) -दिलीप यादव, “यादव समाज” बालको, (5)- लक्ष्मीकांत जोशी ‘सतनामी समाज’ बालको (6)- धनमन भगत “उरांव समाज” कोरबा को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देते हुए समझाइस देते हुए अपील किया गया कि इस शुभ मुहूर्त पर शादी विवाह व अन्य सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम न करे। तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोरोना से अपने आप को सुरक्षित रखे ।