भिलाई बाजार, 3 जून 2024 – ग्राम रलिया राठौर परिवार के तत्वधान में चल श्रीमद भागवत कथा के पंचम दिवस पर कथा व्यास पं. प्रणव महराज जी ने भगवान कृष्ण की अनेक बाल लीलाओं की कथा सभी भक्तो को श्रवण कराई पूतना वध शकता सुर तृणावर्त वध माखनाचोरी माटी खवन लीला कालिया नाग की कथा महराज जी ने श्रवण कराई कथा विश्राम के समय महराज जी ने गोवर्धन पूजन का प्रसंग श्रवण कराया और कहा की भगवान कृष्ण ने इंद्र का अहंकार तोड़ने के लिए ब्रजवासियों से इंद्र की पूजा छोड़ गिरिराज गोवर्धन की पूजा कराई मानो भगवान हम सभी को प्रेरित कर रहे है प्रकृति जी पूजा के लिए महराज जी ने कहा वर्तमान में सभी मनुष्यों को प्रकृति अर्थात पेड़ पौधे नदी पशु पक्षी की पूजा करनी चाहिए वर्तमान में वृक्षों को कमी के ही कारण भयंकर गर्मी का कारण हम सभी को सहना पड़ रहा है महराज जी से कथा के माध्यम से सभी श्रोताओं को वृक्ष रोपण एवम वृक्षों की रक्षा के लिए प्रेरित किया है और कहा भगवान ने सिर्फ इंद्र के ही अहंकार का मर्दन नही जो जो मनुष्य अहंकार में चूर रहते है ऐसे मनुष्यो का भी मान मर्दन करते है इसलिए मनुष्यो को कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए एक सरल विनम्र व्यक्ति बन परोपकार करते हुए जीवन व्यतीत करनी चाहिए, कथा के आयोजन से ग्राम में भक्तिमय माहौल बना हुआ है कथा आयोजक प्रेमचंद जलवती राठौर पुरुषोत्तम किरण राठौर ने कथा श्रवन हेतु आप भक्तो का आवाहन किए हैं ।
[metaslider id="347522"]