भिलाई, 3 जून 2024। नगर निगम भिलाई क्षेत्र में भीषण गर्मी को देखते हुए ,आने वाले समय में पानी की आवश्यकता बढ़ते ही जा रही है , उसकी पूर्ति करने के लिए नगर निगम भिलाई क्षेत्र में बरसात के जल को संरक्षित करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है । जगह-जगह पर सार्वजनिक स्थलों पर, पार्कों में, कॉलोनी में ,निगम के भवनों में एवं अन्य स्थलों पर रेन वाटर र्वेस्टिंग के लिए पीट का निर्माण किया जा रहा है किस प्रकार से हम पानी बचा सकते हैं सर्वप्रथम छत से गिरने वाला पानी पार्कों में बहने वाला पानी या अन्य स्थलों का पानी को हम एक चार बाय कर का 5 फीट का गड्ढा बनाकर उसमें बजरी गिट्टी ईट के टुकड़े द रेट रेती डाल करके ढक डी उसमें वर्ष का जल गिरने दे धीरे-धीरे जल धरती में समाते जाएगा और जलस्तर बढ़ाते जाएगा । बस इतना ही करना है आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने बताया कि बिल्डिंग का भवन पूर्णता देने से पहले चेक किया जाता है कि उन्होंने रेनवाटर हार्वेस्टिंग बनाया है कि नहीं कुछ लोग हैं शुरू में दिखाने के लिए बना लेते हैं बाद में बंद कर देते हैं हमारे अधिकारी जाकर चेक करते हैं तो पता चलता है रैना रेनवाटर हार्वेस्टिंग बंद हो चुका है यह अपनों के साथ धोखा है ।
इसी संबंध में सेमिनार रख करके लोगों को समझाइए दी जा रही है कि अपने बरसात के पानी को कैसे संरक्षित करें पानी हमारे लिए अमृत के समान है जिसे उसे बचा के रखना भविष्य के लिए, हमें आवश्यक है अभी पानी की कितनी मारामारी है अगर हम पानी को नहीं बचाएंगे तो आने वाले समय में स्थिति और बिगड़ी जाएगी द्य आयुक्त ने सभी नगर निगम के सभी अधिकारियों, रेजिडेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं समाज के सभी वर्ग के लोगों , जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पानी बचाने के लिए भिलाई नगर निगम किस मही एम में साथ दे द्य जल है तो कल है, बचाना हम सब का फर्ज है।
[metaslider id="347522"]