बिलासपुर : घायल पति-पत्नी को कोटा SDOP ने पहुंचाया अस्पताल, सड़क हादसे में हुए थे घायल

बिलासपुर,1 जून 2024 I जिले के कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम अमने मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी सड़क हादसे का शिकार हो गए । पति-पत्नी को कोटा SDOP नूपुर उपाध्याय ने अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा पहुँचाकर उनकी मदद करने का सराहनीय कार्य किया है।

कोटा SDOP नूपुर उपाध्याय कोटा थाना क्षेत्र के ग्रामीण के दौरे पर निकली थी जब ग्राम अमने के पास पहुँची थी कि इसी दौरान उन्होंने ने देखा के मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी सड़क किनारे घायल अवस्था मे गिरे हुए पड़े गए थे. कोटा SDOP नूपुर उपाध्याय अपने गाड़ी को रोक कर घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में भर्ती कराया।


घायल शिवदयाल साहू अपनी पत्नी रोशनी साहू के साथ मोटर सायकल से बिलासपुर से अपने घर ग्राम साल्हेघोरी लोरमी जा रहे जो बिलासपुर कोटा के मेन रोड ग्राम अपने मोड़ के पास पहुँचे ही थे. इसी दौरान शिवदयाल साहू को अचानक चक्कर आ गया और पति-पत्नी दोनों मोटरसाइकिल सहित सड़क किनारे गिरकर घायल हो गए थे।

घायल हुए महिला गाड़ी से नीचे उतरने में परेशानी हो रही थी जिसे कोटा SDOP ने अपनी गोद में उठाकर वीलचेयर में बैठाया। खबर लिखे जाने तक पति-पत्नी का इलाज जारी है।पति-पत्नी ने कोटा SDOP नूपुर उपाध्याय के द्वारा की गई मदद के लिए उनका कोटि कोटि धन्यवाद किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]