बिलासपुर,1 जून 2024 । भीषण गर्मी से एक तरफ जहाँ आम आदमी परेशान हैं, लोगों की मौते हो रही है वहीँ इसका असर पशु-पक्षी, जीव-जंतुओं पर भी देखने को मिल रही है. आम लोगों के साथ ही वन्य प्राणी भी गर्मी से हलाकान और परेशान है. खबर बिलासपुर से आ रही है जहाँ भीषण गर्मी का कहर जारी है, लोगों के बाद अब हीट वेव से परिंदे मरने लगे हैं. तेज धूप और लू के चलते पक्षियों की मौते हो रही है.
पक्षियों को पीने का पानी नहीं मिलने से भी मौत हो रही है. पानी नहीं मिलने से पक्षियों की तड़प तड़प कर मौत हो रही. पिछले तीन दिनों से 46 डिग्री के ऊपर तापमान है. शहर के छत्तीसगढ़ भवन स्थित परिंदो के घरौंदों की हालत खराब है.अब तक आधा दर्जन से अधिक परिंदों ने पानी की प्यास और भीषण गर्मी के कारण दम तोड़ दिया है.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]